
प्रभारी प्राचार्य का महाविद्यालय के स्टाफ, महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया भव्य स्वागत दी शुभकामनाएं
कसडोल 14 अक्टूबर 2024। आज स्व.दौलत राम शर्मा स्नाकोत्तर महा विद्यालय कसडोल में वर्तमान प्रभारी प्राचार्य श्री अमृत लाल पटेल जी(पदोन्नति प्राध्यापक भूगोल )का स्वागत समस्त महाविद्यालय परिवार( स्टाफ, महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं) द्वारा बहुत भव्य तरीके से स्वागत किया गया । जिसमें युवराज साहू , नवीन निराला ,फाल्गुनी सोनी ,चंदन जयसवाल व सभी महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं व समस्त स्टाफ शामिल रहे। इनसे पूर्व प्राचार्य डॉ.खुर्शीद खान ( सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान) थी।ये लगभग प्रभारी प्राचार्य के रूप में 11 माह तक रही।वर्तमान प्रभारी प्राचार्य पूर्व प्राचार्य से लगभग 11 वर्ष वरिष्ठ है।कसडोल महाविद्यालय को वर्तमान प्रभारी प्राचार्य से काफी उम्मीदें है । इनके प्रभार से सभी में खुशी का माहोल है।
Live Cricket
Live Share Market