पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का जन्म दिन मनाया हर्षोल्लास के साथ
सक्ति जिला//पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आदरणीय श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी का जन्म दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी बीच हमारे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे श्याम सुंदर अग्रवाल जी को बधाई एवम पुष्प बुके भेंट किए जिसमें हमारे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पंडित श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी ने उनको मोतियों की माला पहनाकर उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दिये इसी बीच हमारे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्य शामिल पंडित ओम प्रकाश वैष्णव , कोडके मौर्य , अमित तंबोली, प्रकाश अग्रवाल,सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल , संजय तंबोली, गौरव यादव, योगेश देवांगन,पप्पू खर्रा सभी शामिल रहे।
Live Cricket
Live Share Market