ब्रेकिंग न्यूज़:पामगढ़ के ग्राम पंचायत मेऊ का युवक पुणे से हुए लापता,
पामगढ़ 01 नवंबर 2022/पामगढ़ ग्राम पंचायत मेऊ के रहने वाले एक युवक जो कि कमाने खाने के लिए पुणे के बानेर शास्त्री नगर गए हुए थे जहां से उक्त युवक दिमाकी हालत ठीक नहीं होने के कारण 20 तारीख से लापता हो गया है जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने शास्त्री नगर के पुलिस थाने में दर्ज कराई है लापता युवक का नाम मनीष कुमार टंडन पिता रेशम लाल टंडन उम्र 27 साल है जो कि दिनांक 20,10, 2022 को रात्रि के 11:30 बजे घर से निकले हुए थे जोकि अभी तक वापसी नहीं अपने घर पहुंचा है और ना ही कमाने खाने गए थे उस जगह पर पहुंचे हैं, लापता युवक का कद काठी इस प्रकार है रंग सांवला कद 5 फीट 3 इंच जोकि जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मेऊ के रहने वाले हैं लापता युवक के परिजनों का कहना है की उक्त लापता युवक की पता बताने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा पता बताने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। Mo:8819996029,9302647614,7757927460या फिर आप ग्लोबल छत्तीसगढ़ न्यूज़ के किसी भी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।