ब्रेकिंग न्यूज़:संकुल प्राचार्य कुंज किशोर स्वयं प्राथमिक और मिडिल स्कूल में प्रार्थना कराया
पामगढ़ 10अक्टूबर 2022 //विदित हो कि हमारे जिला जांजगीर चांपा के यशस्वी कलेक्टर महोदय श्री तारण प्रकाश सिन्हा जी कर्मठ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाग द्विवेदी जी विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शुक्ला खंड स्रोत समन्वयक दुष्यंत भर्ती हरि जी के समन्वित प्रयास से शिक्षा क्षेत्र में कसावट लाने एवं बच्चों को सही शिक्षा देने हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत संकुल प्राचार्य दूंगा कोहरा श्री कुंज किशोर जी के द्वारा प्रातः 9:45 में अपने विद्यालय का प्रार्थना सभा संपन्न कराने के बाद पास में ही संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डूंगा कोहरा एवं शासकीय प्राथमिक शाला डूंगा कोहरा का निरीक्षण करने पहुंचे उस समय संबंधित विद्यालय के एक भी शिक्षक 10:10 तक नहीं पहुंचे थे संकुल प्राचार्य के द्वारा खेल रहे विद्यार्थियों को एकत्रित किया गया और प्रार्थना करा कर के निर्धारित उनके कक्षा में बैठे और अध्यापन कार्य बच्चों के द्वारा प्रारंभ करवा दिए गए 10:30 बजे तक एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं हुए तो उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों का एडब्ल्यूपी मानकर के वेतन काटने की अनुशंसा किए और किसी भी तरीके से विद्यालय में मनमानी को रोकने के लिए हिदायत दी जिस से खलबली मच गया है सभी शिक्षक समय पर जाने के लिए कोशिश करेंगे और आने वाले दिनों में एक अच्छा वातावरण का निर्माण