Global36garh news : मित्रता दिवस के शुभ अवसर पर ‘नारी शक्ति संगठन’ द्वारा गौरव ग्राम सिवनी जिला जांजगीर के सूर्यांश प्रांगण में 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव व सावन उत्सव का भव्य आयोजन।

जांजगीर चम्पा 20 अगस्त 2022 l इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डॉ. ईश्वरी सूर्यवंशी (सहा. प्राध्यापक) द्वारा क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा व लोक परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न छत्तीसगढ़ी गीत व नृत्य की प्रस्तुति के साथ छत्तीसगढ़ी में ही सफल संचालन मा.माधुरी गढ़वाल मा.भावना पैगवार एवं मा.मधु कार्केल द्वारा किया गया ।

 

 

 

 

कार्यक्रम को रोचकता प्रदान करने के लिए सावन क्वीन का भी चुनाव किया गया ,जिसमें प्रथम मा. शोभा सूर्यवंशी (बिलासपुर), द्वितीय मा. हेमलता टोनी (पामगढ़), तृतीय मा. सुशीला (शिवनी) से रहीं,तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही माननीय धनलक्ष्मी सूर्यवंशी (कोरबा) द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम में विजेताओं को अपनी ओर से उपहार भी दिया गया। इस दौरान सूर्यांश प्रांगण सिवनी में वृक्षारोपण एवं तिरंगा उत्सव हर घर तिरंगा फहराने का भी प्रण किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न क्षेत्रों कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर से आई श्रीमती रश्मि सिंह (कांग्रेस महिला इकाई, श्रीमती हेमलता करियारे (अध्यक्ष सू.शि.उ. स) जमुना गढ़वाल, रामकली कारें ,मीना ताम्रकार, मिंदु आजाद जी,चंद्रलेखा जी, चित्रलेखा गुजराल, लक्ष्मी बृजवासी जी, पुष्पा सूर्यवंशी जी, वृंदा सर्वे ,ईश्वरी जी, कवित्री प्रभा लाकेस आदि महिला शक्तियों का विशेष योगदान रहा।नारी शक्ति संगठन द्वारा ऑनलाइन सावन उत्सव का भी आयोजन किया गया था ,जिसमें हाउजी, वन वर्ड जैसे खेलों का आयोजन किया गया था, जिसका सफल संचालन श्रीमती सीमा लदेर (भिलाई) ने किया.

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close