
छत्तीसगढ़ वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना पॉजिटिव के 6 और मरीज एम्स से डिस्चार्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना पॉजिटिव के 6 और मरीज एम्स से डिस्चार्ज किये गए हैं। इन मरीजों का निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है, अब प्रदेश में कोरोना के 10 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं।
बता दें, आज 6 और कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो गए, जिसके बाद उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया, ठीक होने वाले सभी मरीज कोरबा के कटघोरा के रहनेवाले है, जो तब्लीगी जमात के एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे।
राजधानी रायपुर के एम्स में भर्ती 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीजो के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। जिसके बाद अब छ्त्तीसगढ में पाए गए 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से सिर्फ 10 पॉजिटिव मरीज बचे है।
Live Cricket
Live Share Market
शनिवार
मार्च
भारत
+25°C
ख़ुला आसमान
दबाव: 757 मिमी एचजी
नमी: 33 %
हवा: ईशान कोण, 1.5 m/s
प्रातः
+24°C
दिन
+39°C
शाम
+32°C
रात
+24°C