बिलासपुर 09 जनवरी 2021। सरेआम चाकू अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियो को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस ने आज न्याययिक रिमांड में जेल भेजा है।
6 जनवरी की शाम 7:30 बजे के लगभग 3 युवकों ने सरेआम मोटर साइकिल को रास्ते मे अड़ाकर शेख सुफियान एवं शेख आकिब को गाली गलौज करते हुए चाकू अड़ाकर उसके पर्स में रखे 1600/-रुपये छीन कर भाग निकले थे। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने धारा 394,294 भादवि कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया। इसी दौरान पुलिस को मुख़बिर से सूचना मिली कि अंकित गोयल व उनके साथियों ने मिलकर उक्त घटना की अंजाम दिया है।। जो कि वर्तमान में टिकरापारा के मुन्नू चौक में छुपे बैठे हुए है। जिसकी जानकारी मिलते ही तात्काळ पुलिस की टीम ने मौके पर छापामार कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों व एक अपचारी बालक से पुलिस ने लुटे गये रकम को बरामद किया है तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व चाकू भी आरोपियों से बरामद किया है।
अंकित गोयल उर्फ प्रेम गोयल
आरोपियों के नाम-
1/ सुरेश राव उर्फ राघवेंद्र राव, पिता श्री निवास राव,उम्र 23 वर्ष,निवासी देवरीखुर्द,
तोरवा,बिलासपुर(छ ग)
2/ अंकित गोयल उर्फ प्रेम गोयल,पिता सिकंदर गोयल उम्र 19 वर्ष निवासी मन्नू चौक,
टिकरापारा, बिलासपुर (छ ग)
3/ एक अपचारी बालक
बरामद रुपए व चाकू
उक्त प्रकरण में सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे, संजय बरेठ, चंद्रहास श्रीवास, प्रदीप साहू आदि का विशेष योगदान रहा है।