शादी का झांसा देकर युवती का किया दैहिक शोषण।। बिलाईगढ़ थाना में मामला दर्ज।।पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने से आरोपी को मिली जमानत।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार – बिलासपुर शहर की एक युवती ने बिलाईगढ़ ब्लॉक के गांव दुम्हानी के एक शासकीय सेवक युवक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने हमारे संवाददाता को बताया कि 2012 में बिलाईगढ़ के दुमहानी निवासी तारानारायण बंजारे पिता सीता राम बंजारे उम्र 32 साल जो की ग्राम सलौनि कला विद्यालय में कलर्क के पद पर कार्यरत हैं जिनसे परिचय हुआ था।उन्होंने उसे प्रेम जाल में फंसाकर तथा शादी का प्रलोभन देकर 2013 से 2019 तक कई जगह ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए।आरोपी युवक ने अपने गांव में भी कई महीनों तक रख कर मेरा दैहिक शोषण करता रहा।एक दिन अचानक मुझे यह कहकर मेरा घर बिलासपुर छोड़ दिया कि मैं तुमसे जल्द शादी करूंगा कुछ दिन रहो आकर वापस लेे जाऊंगा कहा लेकिन आज पर्यंत न पीड़ित युवती से विवाह किया और नहीं मोबाईल फोन रिसीव करता था।इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी बीच लॉक डाउन के बीच आरोपी युवक ने दूसरी लड़की से विवाह कर लिया।जिसकी शिकायत युवती ने अपने समीपवर्ती थाना सिविल लाइन बिलासपुर में करने पहुंची, तब वहां की पुलिस ने शून्य पर मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण को बिलाईगढ़ रिफर कर दिया चूंकि घटना बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र की थी इसलिए बिलासपुर पुलिस ने मामला को बिलाईगढ़ थाना ट्रांसफर कर दिया।

                 युवती ने आगे बताया की मेरी शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी तरानारायान बंजारे के खिलाफ अपराध क्रमांक 0146/20 धारा 376,506 आईपीसी के तहत 14 जुलाई 2020 को मामला पंजीबद्ध किया और 17 जुलाई को मजिस्ट्रेट बयान हुआ।युवती ने बिलाईगढ़ पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि बिलाईगढ़ थाना में मामला दर्ज हुए ढाई माह हो गए लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर रही है जिसके कारण युवक फरार है।पीड़िता ने बिलाईगढ़ पुलिस को आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की है।इधर बिलाईगढ़ थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया की 376 के आरोपी तारानारायण बंजारे को हाई कोर्ट बिलासपुर से अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close