बिलासपुर 29 सितंबर 2020।केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए लाए गए विधियक के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर आज प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला कर इस विधियक के विरोध में राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा ।
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए विधियक का कांग्रेसियों ने विरोध करते हुए इसे किसान विरोधी विधियक बताया और इसके विरोध में सड़क में उतरकर कांग्रेसियों द्वारा आज राजीव भवन (कांग्रेस भवन) से पैदल मार्च करते हुए राज्यपाल भवन तक जाकर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा गया।
जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ केबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव जी, रविन्द्र चौबे , रुद्र कुमार , प्रेमसिंह टेकाम , ताम्रध्वज साहू ,पीसीसी प्रेसिडेंट मोहन मरकाम,विधायक शैलेश पाण्डेय,महापौर एजाज ढेबर व समस्त विधायक ,निगम मंडल ,अध्यक्ष सदस्य, सभी जिलो और प्रदेश के पदाधिकारी गण ,महिला कांग्रेस, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के नेता सभी बड़ी संख्या में शामिल थे।