लॉक डाउन खुलते ही लोगो पर पुलिस की नज़र , मास्क न लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग न रखने वालो पर होगी कार्यवाही
बिलासपुर 29 सितंबर 2020। जिला प्रशासन के आदेश के बाद आज लॉक डाउन खोल दिया गया। लेकिन बाजार खुलते ही लोग शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से सावधान रहें । इसके लिए मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना अति आवश्यक है।
जिसके लिए आज सुबह से ही बिलासपुर पुलिस के जवान भीड़ भाड़ एरिया में मुस्तेदी के साथ लोगो पर अपनी नज़र बनाये रखे है। साथ ही बृहस्पति बाजार, सिविल लाइन, शनिचरी बाजार के क्षेत्रों के दुकानदारों को भी समझाइस दी है कि वे इस नियम का पालन करे।
आज शहर के सभी भीड़भाड़ क्षेत्रो पर पुलिस के जवानों ने लोगो पर अपनी नज़र बनाये रखी हुई है और लोगो को इस नियम का पालन कड़ाई से करवाया जा रहा है ताकि शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोक जा सके।
Live Cricket
Live Share Market