मरवाही उपचुनाव जितने गौरेला ब्लॉक में अर्जुन तिवारी ने की मैराथन बैठक :

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

   बिलासपुर 28 सितंबर 2020।आसन्न मरवाही उपचुनाव में फतह हासिल करने की गरज कांग्रेस की पुख्ता रणनीति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चुनाव घोषणा होने के पहले मतदान के दिन बूथ में बैठने वाले मतदान एजेंट तक का नाम तय कर प्रशिक्षण की तैयारी कर ली गई है।

 

  मरवाही उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तरफ से गौरेला ब्लॉक के लिये नियुक्त चुनाव प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री अर्जुन तिवारी ने आज ब्लॉक मुख्यालय गौरेला में लगातार 6 घंटे बैठक लेकर ब्लॉक के छोटे बड़े सभी कांग्रेसी नेताओं को ऊर्जा व उत्साह से लबरेज करते हुये मरवाही उपचुनाव हर हाल में जीतने का विश्वास पैदा कर दिया।

 

 

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2018 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी का जमानत जब्त हो गया था और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी प्रचंड मतों से यहाँ चुनाव जीतने में कामयाब हुये थे।लेकिन बदली परिस्थिति में अबकी बार मरवाही को कांग्रेसी किसी भी सूरत में जितना चाहते है।इसी लिहाज से मरवाही को 4 ज़ोन में बांट कर 2 विधायकों श्री शैलेश पांडेय , विधायक बिलासपुर,श्री मोहित केरकेट्टा विधायक तानाखर तथा प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री अर्जुन तिवारी एवम मरवाही के क्षेत्रीय नेता श्री उत्तम वासदेव को जिम्मेदारी दिया गया है।

 

  महामंत्री श्री तिवारी ने आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौरेला के कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की बैठक लिये तत्पश्चात बूथ कमेटी, सेक्टर व ज़ोन कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक लिये।मतदान एजेंट का नाम चिन्हित कर उनसे रूबरू होते,ब्लॉक के वरिष्ठ कांग्रेस जनों से चुनावी रणनीति पर चर्चा कर तब और आज की बदली परिस्थितियों पर चर्चा किये।

 

 

 केंद्र द्वारा पारित किसानों के खिलाफ काले कानून के विषय मे नफा नुकसान के नजरिये से जिला किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों से बातचीत किये।देर रात श्री तिवारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में जिले के पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर जमीनी हकीकत की वास्तविकताओं से रूबरू हुये।

   इस दरम्यान सभी बैठकों व कार्यक्रमों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता,छाया विधायक श्री गुलाब सिंह,श्रीज्ञानेंद्र उपाध्याय,ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष श्री अमोल पाठक,जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा,उपाध्यक्ष श्रीमती राठौर,जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती गजमती भानु,श्याम कश्यप सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close