जांजगीर 28 सितंबर 2020- छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में अलग परिचय रखने वाली बहुजन समाज पार्टी विधानसभा पामगढ़ के लोकप्रिय प्रथम महिला विधायक माननीया इंदू बंजारे जी हमेशा से जनता से जुड़े हुए मुद्दे को लेकर विधानसभा में लगातार शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित की है और हमेशा से इनकी प्राथमिकताएं रही है कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना इत्यादि कार्यों के माध्यम से विकास कार्य लगातार चल रहे हैं, विधायक महोदया वर्तमान में निर्मित भयंकर समस्या कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी जो पूरे देश एवं राज्य को एक बहुत बड़ी समस्या में खड़ी हो हुई है जो आज पूरे देश के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है ऐसे हालात एवं विकट परिस्थितियों को देखते हुए विधायक महोदया लगातार सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सअप ,इत्यादि, माध्यमों से क्षेत्र की जनता को शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए संदेश पहुंचाया है अपने विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या में हो रहे लगातार बढ़ोतरी के कारण क्षेत्र के जनता की समस्या के प्रति गहरी संवेदना व चिंता व्यक्त करते हुए अपने विधायक निधि से क्षेत्र वासियों के लिए 18 लाख 50 हज़ार रुपए की एंबुलेंस सेवा प्रदत्त करने के लिए कलेक्टर जांजगीर चाम्पा को प्रशानिक स्वीकृति के लिए पत्र जारी किया है जो विधायक महोदया के अपने क्षेत्र वासियों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को प्रदर्शित करती है।
निश्चित ही विधायक महोदया जी की महति सोंच से स्वास्थ्य विभाग में एक और एम्बुलेंस की मौजूदगी से विधानसभा पामगढ़ के जरूरमंद व जिंदगी और मौत से लड़ रहे लोगों के लिए वरदान साबित होगी !इस खबर को सुनकर पूरे विधानसभा पामगढ़ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ एवं आम जनमानस में खुशी की लहर व्याप्त है और लोगो ने विधायक महोदया को इस रचनात्मक कार्य के लिए बधाई प्रेषित किया है!