बिलासपुर 28 सितंबर 2020। राजकिशोर नगर के ,सीपत रोड़ अटल आवास में रहने वाला संजय जायसवाल की माँ सुशीला का आरोपी की मां के साथ अक्सर कहासुनी होती थी। जिसकी शिकायत संजय की माँ ने सरकंडा थाने में कई थी।
उक्त शिकायत आरोपियो को बर्दाश्त नही हुआ और आरोपियों ने संजय जायसवाल के घर लाठी व लोहे के रॉड लेकर घुस गए और परिवारवालों के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। इस हमले में संजय जायसवाल के सिर पर बेहद गम्भीर चोट आई थी जिसे मुश्किल से थाना लाया गया था।
प्रार्थी संजय की रिपोर्ट पर सरकंडा थाना ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 452, 427, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया था। विवेचना के दौरान डॉक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट एवम डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 307 भादवि जोड़ी गई ।तथा प्रार्थी का पुनः बयान लेकर मामले में धारा 147, 148 भादवि और जोड़ी गई और आरोपियों की सघन खोजबीन की गई ।आरोपी (1) पन्ना सिंह ठाकुर पिता आत्मा सिंह ठाकुर 30 साल निवासी राजकिशोर नगर (2) विशाल सिंह उर्फ दादू पिता कौशल सिंह ठाकुर 20 साल निवासी रामनगर लिंगियाडीह,(3) सुनील यादव पिता राजकुमार यादव 22 साल ,निवासी श्यामनगर लिंगियाडीह इन सभी आरोपियों की खोजबीन कर सरकंडा पुलिस ने आज हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। सभी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया है जिस पर इन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । प्रकरण के दो आरोपी गोविंद सिंह एवं सुनील यादव अभी फरार है जिसकी खोजबीन अभी जारी है।