पर्यवेक्षक के पद पर पदोन्नत करने की मांग।।बिलासपुर संभाग के वरिष्ठ स्वास्थ्य संयोजकों का प्रमोशन हुआ लेकिन रायपुर संभाग के कर्मचारियों का अब तक प्रमोशन क्यों नहीं हुआ यह सवाल खड़ा हो गया है।।
बलौदाबाजार –बिलाईगढ़ ब्लॉक के वरिष्ठ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोज कोंं ने शासन प्रशासन से पर्यवेक्षक पद पर पदोन्नत करने की मांग की है।आपको बतला दें कि पूरे जिला के स्वास्थ्य विभाग के 22 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक विगत 28 सालो से एक ही पद पर कार्यरत हैं।जब की अन्य जिले के कर्मचारियों की पदोन्नति पर्यवेक्षक के पद पर हो चुकी है।बताया जा रहा है कि मंत्रालय रायपुर से संयुक्त संचालक रायपुर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलौदा बाजार को पदो्नति प्रदान करने निर्देश दिया गया था लेकिन आज पर्यन्त आदेश का पालन नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जब कि बिलासपुर संभाग के कर्मचारियों की पदोन्नति हो गई है,यहां पर एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि रायपुर संभाग के उक्त कर्मचारियों का पदोन्नत क्यों नहीं किया जा रहा है।विभाग के कर्मचारी रामकुमार साहू 1989 से एक ही पद पर वर्षों से आसीन है इनके जैसे 21 और कर्मचारी पदोन्नति की बाट जोह रहे है।पता नहीं क्या कारण है तो इनके प्रमोशन नहीं हो पा रहा अब सवाल उठने लगा है कि क्या विभाग इन सब का प्रमोशन करना भूल गया है??इस विषय पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ के बालोदा बाज़ार जिला के तत्कालीन अध्यक्ष बलीराम साहू ने बताया कि कुछ कारण से हाईकोर्ट में स्टे लगा हुआ है स्टे हटने के बाद प्रमोशन का रास्ता साफ हो जाएगा।वहीं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट में जो पूर्व में स्टे लगा हुआ था उस पर रोक हटा दिया गया है।इस संदर्भ में जानने के लिए हमारे संवाददाता ने बलौदा बाजार के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि अभी कोविड 19 में ब्यस्त हूं जानकारी में है ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों के वरिष्ठ कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए समय निकालकर पदोन्नत दिया जाएगा।
Live Cricket
Live Share Market