नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने राज्य सभा सांसद श्री पीएल पुनिया से दिल्ली में की सौजन्य मुलाकात। छत्तीसगढ़ राज्य के पुनः प्रभारी एवं सीडब्लूसीके सदस्य बनने पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
रायपुर 25 सितंबर 2020/ नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री पी.एल. पुनिया से सौजन्य मुलाकात की । डॉक्टर डहरिया ने श्री पुनिया को पुनः छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं सीडब्लूसी के सदस्य बनाये जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि श्री पुनिया के नेतृत्व में ही प्रदेश कांग्रेस चुनाव जीतकर सरकार बनाई है। श्री पुनिया के मार्गदर्शन में ही सरकार और संगठन बेहतर तालमेल, समन्वय और सामंजस्य के साथ चल रही है।