लाहिड़ी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में दिनकर जयंती पर ई संगोष्ठी संपन्न हुई

चिरमिरी| शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी के हिन्दी विभाग के तत्वावधान में दिनकर जयंती के अवसर पर 23 सितम्बर को ‘ओज और तेज के कवि: दिनकर’ विषय पर ई संगोष्ठी का आयोजन किया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. राज कुमार उपाध्याय मणि ने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर हिन्दी ही नहीं बल्कि पूरे भारतीय साहित्य के श्रेष्ठ कवि हैं, उनकी कविताओं में ओज और तेज का स्वर है| दिनकर की कविताएँ राष्ट्र के यौवन में ज्वार और उफान पैदा करती हैं, उनमें जागरण का गान है | दिनकर की रेणुका, हुंकार उर्वशी और कुरुक्षेत्र श्रेष्ठ रचनाएँ हैं | दिनकर सांस्कृतिक चेतना के संपूर्ण कवि हैं, दिनकर के लिए देश प्रेम का अर्थ है देश की संस्कृति को समग्रता में धारण करना | विशिष्ट वक्ता के रूप में भारतीय अध्येता और अरुण प्रताप सिंह देव शासकीय महाविद्यालय शंकर गढ़ के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार राय ने कहा कि दिनकर विभा पुत्र थे, वे जागरण के गायक थे | दिनकर ने अपना चिंतन राष्ट्र और राष्ट्रीयता को ही समर्पित किया था, उनकी कविताओं में ही नहीं बल्कि उनके निबंधों में भी राष्ट्र चिंतन की झलक मिलती है | संस्कृति के चार अध्याय में तो उन्होंने राष्ट्र और राष्ट्रीयता को व्यापक रूप से परिभाषित किया है |

 

रामधारी सिंह दिनकर

 

 कार्यक्रम संयोजक और हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि दिनकर जी राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित रचनाकार थे, देशभक्ति का भाव उनमें कूट कूट कर भरा था| देश जब जब भी संकट मे घिरा, तब तब उन्होंने अपनी हुंकार से समाज को जागृत करने का कार्य किया | बाहरी संकट ही नहीं, अपितु भीतरी संकट से भी वे जनता को सचेत और सावधान करते हैं | कार्यक्रम में अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी ने कहा कि दिनकर भारतीय जनमन के कवि हैं | संदीप कुमार गौड़ बादल ने दिनकर की अमर रचना रश्मिरथी के तृतीय सर्ग से कृष्ण की चेतावनी का सस्वर पाठ किया, ज्योतिर्मय तिवारी ने दिनकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर कुंदन कुमार सिंह और सिया विश्वकर्मा ने भी दिनकर की रचनाओं पर अपने विचार रखे | कार्यक्रम की प्रस्तावना और सफल संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंस कुमार सिंह ने किया |

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close