नई कृषि सम्बंधित बिल किसानों के लिए काला अध्याय साबित होगा इससे किसानो की दशा और भी खराब हो जाएगा , कांग्रेस मौन समर्थन- नानजी बाघमारे

रायपुर : 21/09/2020 बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी नानजी बाघमारे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी नित भाजपा सरकार ने कृषि संवर्धन कानून के नाम पर अध्यादेश के माध्यम से जो बिल पास किया है , उसका विरोध करते हुवे अपनी प्रतिक्रिया दिया है कि, देश मे किसानों की दशा ऐसे ही खराब है। किसान प्रकृतिक, आपदा , महंगे बीज, महंगे खाद, डीजल की महंगाई व गलत कृषि नीति के कारण कर्ज में डूबा देश का किसान आज आत्म हत्या करने पर मजबूर हैं और दिन प्रति दिन किसानों की आत्म हत्या करने की घटना बढ़ती जा रही है। ऐसे समय मे केंद्र सरकार को देश के पालन हार किसानों का सहारा बनना चाहिए था ,जबकि उन्होंने खुद ही कहा भी था कि, हम किसानों की आय को दुगुना करेंगें । और देश का किसान आज सरकार की तरफ उसी आशा भरी निगाहों से देख रहा था परन्तु, जिस तरह से केंद्र की सरकार ने संवैधानिक मर्यादा को लांघते हुवे चोर दरवाजे से किसानों से सम्बंधित कृषि बिल गुरुवार 17 सितंबर को लोकसभा में दो बिल कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 लोक सभा से पारित हुआ, जबकि एक आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक जो पहले ही पास हो चुका है के नाम पर काला कानून लाया है । यह किसानों के साथ अन्याय है , धोखा, विश्वासघात है ,यह किसानों को कर्ज की खाई में ढकेलने वाला कदम है। इस कानून से जहां सरकारी मंडियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा वंही ब्यपरियों की मनमानी सुरु होगी, ब्यपारी किसानों का खूब शोषण करेंगे, कालाबजारी व जमा खोरों को बढ़ावा मिलेगा आवश्यक वस्तुओं का दाम बेतहाशा बढेगा , व किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नही मिल पायेगा … सरकार का यह कानून किसानों के हित मे तो तनिक भी नही बल्कि यह ब्यपारियों के हितों को ध्यान में रख कर बनाया गया है , भाजपा सेठ साहूकारों व धन्नासेठों की पार्टी है यह बिल इस बात को प्रमाणित करता है । कुल मिलाकर यह कानून किसानों के लिए काला अध्याय साबित होगा जिसका हम व हमारी पार्टी संसद जे सड़क तक कड़ा विरोध करते हैं । कांग्रेस पर शंका जाहिर करते हुवे उन्होंने कहा कि, इस बिल पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की खामोसी भी संदेहास्पद है , कि कंही इनका भी किसानों की दशा बिगाड़ने में मौन समर्थन तो नही .?

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close