बिलासपुर 21 सितंबर 2020। मरवाही उप चुनाव 2020 को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज शहर विधायक शैलेष पांडेय को एक ओर बड़ी जवाबदारी सौपी गई है। उन्हें मरवाही दक्षिण का प्रभारी बनाकर बूथ स्तर को मजबूत करने का बड़ा दायित्व सौपा गया है।
आगामी समय मे मरवाही में होने वाले उप चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस बहुत ही गंभीर है। वर्षो से मरवाही अजित जोगी का गढ़ रहा है। यह सीट अब अजित जोगी की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात रिक्त है। जिसमे हाल ही में उप चुनाव होना है । कांग्रेस इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न मानकर जोर शोर से चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज मरवाही क्षेत्रो को विभाजित कर उनके प्रभारियों की नियुक्ति किया गया है जिसमे पेंड्रा प्रभारी-मोहित केरकेट्टा, दक्षिण मरवाही प्रभारी- शैलेश पाण्डेय, गौरेला प्रभारी -अर्जुन तिवारी,उत्तर मरवाही- उत्तम वासुदेव को बनाया गया है। ये सभी अपने क्षेत्रों में यूथ स्तर पर पार्टी संगठन में मजबूत करने का काम करेंगे। साथ ही जिला प्रभारी अटल श्रीवास्तव से समन्यवय बनाकर अपने कार्यो को सुचारू रूप से संचालन करेंगे।
उक्त आदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार संगठन प्रभारी चंद्रेशेखर शुक्ला द्वारा जारी की गई है।