लक्ष्मीनारायण दुबे के मकान में पड़ोसी का मकान ढहा।। अपने घर आने जाने में हो रही है परेशानी।।
बलौदाबाजार – भटगांव के वार्ड नंबर 4 निवासी लक्ष्मीनारायण दुबे के मकान के सामने गली में पड़ोस के मिट्टी का मकान ढह गया है जिससे मलमा उनके घर के सामने आ चुके हैं जिससे उन्हें आवागमन में परेशानी हो रही है इस समस्या के बारे में सी एम ओ भटगांव नगर पंचायत को लिखित में आवेदन पत्र दिया गया था लेकिन अब तक इनके घर के पास से मलमा नहीं हटाया जा रहा है ।
इनकी और वार्ड पार्षद की ताना शाही रवैया एवं वार्ड नंबर 4 के पार्षद की रवैया एवं गिरिजा शंकर धीवर की गलत मानसिकता से लक्ष्मी नारायण दुबे को जान माल का खतरा बना हुआ है।आपको बता दें कि दुबे के गली से सटा हुआ पडोसी गिरजा शंकर का मकान क्षति ग्रस्त हो गया है उसके मिट्टी दुबे के गली में बिखरा पड़ा है जिसका सुध लेने वाले कोई नहीं है।श्री दुबे ने बताया कि सम्बंधित पार्षद को इससे कोई लेना देना नहीं है।
वहीं गिरिजा शंकर धीवर मुहल्ले में मकान किराया में अन्यत्र रहने से उन्हें अपने घर की कोई चिंता नहीं है और नहीं देखने आते है इसकी सूचना स्वयं दुबे द्वारा नगर पंचायत भटगांव को दिनांक 17 सितम्बर 2020 को दी जा चुकी है जिसका सुध लेने नगर पंचायत के कोई कर्मचारी अभी तक नहीं आए।शिकायत कर्ता लक्ष्मीनारायण दुबे ने नगर पंचायत से तत्काल अपने घर के सामने से मलमा हटाने की मांग की है।
Live Cricket
Live Share Market