बिलासपुर 19 सितंबर 2020। कोविड महामारी के इस संकट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग को आज 2 नये 108 एम्बुलेंस प्रदान किया गया है। जिसमें एक एम्बुलेंस सर्व सुविधायुक्त है जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीजी के लिए वेंटिलेटर की सुविधा दी गई हैं।
आज दोनों नये एम्बुलेंस को शहर विधायक शैलेश पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखा कर जनता की सेवा के लिए रवाना किया गया। तथा बिलासपुर की जनता की सेहद का ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी की इस पहल के लिए विधायक ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विधायक शैलेष पांडेय के साथ, पंकज सिंह, अंकित गौरहा ,विनय शुक्ला, एवं स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन, डॉ विजय सिंह एवं समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित थे।