बिलासपुर 19 सितंबर 2020। रमतला ग्राम के वीर सपूत शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी की बस्तर के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहादत हो गई है। जिसकी पार्थिव शरीर आज उनके गृह ग्राम रामतला लाया गया था । जंहा शहर विधायक शैलेश पांडेय सहित ग्राम के सभी लोगो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
विधायक शैलेश पाण्डेय ने मन्नुलाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बिलासपुर के नगरी के इस माटीपुत्र की देश की सेवा करते हुए शहादत हुई है। उनकी इस शहादत को हमेशा याद किया जायेगा। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।