बिलासपुर 22 फरवरी 2021। राज्य शासन ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए 9वी से 12वी तक कि स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद प्रदेश के सभी स्कूलों को खोल दिया गया था तथा एग्जाम की तैयारी चालू हो गई थी।
लेकिन कुछ विद्यालयों में परीक्षा ऑफ लाइन तो कुछ विद्यालयों में ऑन लाइन माध्यम से परीक्षाएं ली जा रही थी। इस तरह एक ही शहर के छात्र अलग अलग स्कूलों में अलग अलग माध्यम से परीक्षाये दे रहे थे। जिसे लेकर छात्र- छात्रों ने विधायक शैलेष पाण्डेय से मिलकर उनके समक्ष अपनी बात रखी थी और सभी स्कूलों में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओ को कोरोना से सुरक्षा के लिए ऑफ़लाइन कराने की अपनी मांग रखा था।
जिस पर विधायक ने छात्रों की बातो को तत्काल अपने संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से बात की जिसका परिणाम हुआ कि आज जिला शिक्षा अधिकारी ने 01 अप्रैल के बाद कि सभी वार्षिक परीक्षाओं को सभी स्कूलों ने ऑफलाइन आयोजन करने का आदेश जारी कर दिया है।
उंक्त आदेश जारी होने की जानकारी मिलने पर सभी छात्र छात्राओं एवं छात्र संगठनों के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने विधायक शैलेश पाण्डेय का आभार माना है।