बिलासपुर 18 सितंबर 2020। सूरज यादव अपने मोटर सायकल से रपटा चौक की ओर जा रहा था तभी रास्ते में साहिल ,समीर , वसीम , फिरोज उर्फ छेदरा गोलू ,अजहर सभी लोगो ने बीच रास्ते में सूरज का मोटर सायकल रोककर गाली गलौच व मारपीट करने लगे। तभी मक एक साथी साहिल नामक युवक ने चाकू से सूरज पर प्राण घातक हमला कर किया। जो कि सूरज के पीठ पर लगी और वह जख्मी हो गया। जिसे ईलाज के लिए सिम्स अस्पताल ले जाया गया । हालात गम्भीर होने की वजह से वंहा से रिफर कराकर एस.के.बी अस्पताल जरहाभाठा में ईलाज के लिए ले जाया गया।लेकिन वंहा से भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा अभी उसकी इलाज जारी है।
जिसकी रिपोर्ट हिमांशु के द्वारा थाना सरकंडा में दर्ज कराई गई।जिस पर सरकंडा पुलिस ने सभी आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 147, 148, 149, 294, 506, 341, 307 भादवि का पंजीबध्द कर उक्त घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को भी आरोपियों से बरामद कर जप्त कर लिया गया है।
आरोपी –
1.साहिल कुरैशी पिता रईश क़ुरैशी 20 साल
2. मोहम्मद वासिम पिता मोहम्मद सलीम 18 साल
3. अज़हर अंसारी उम्र 21 साल सभी निवासी चांटीडीह बिलासपुर
इन सभी को सरकंडा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।