सारंगढ़ 18 सितंबर 2020। शहर के मध्य स्थित भारत माता चौक के पास स्थित प्रिंस लॉज में धड़ल्ले से चल रहा था जिस्मफरोशी का अवैध कारोबार जिसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही करते हुए । लॉज से 3 युवतियों के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं लॉज संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
मुखबिर की सूचना पर सारंगढ पुलिस ने प्रिंस लॉज में छापामार कार्यवाही की। जंहा बाहर से लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था। पहले पुलिसकर्मी खुद ग्राहक बनकर लॉज में पहुंचे, फिर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया । इस दौरान कमरे से 6 लड़के -लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया तथा कमरे से बीयर और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों में दो युवक जांजगीर, एक सारंगढ़ और तीनों युवती रायगढ़ जिले की रहने वाली हैं।