
अशोक नगर चौक से बिरकोना रोड फिर खराब होने की आशंका।
बिलासपुर 08 फरवरी 2022 ।अशोक नगर चौक से बिरकोना जाने वाली सड़क अशोक वाटिका के पास सड़क पर फिर से पानी आना शुरू हो गया है।यहां आसपास कॉलोनी वाले पानी सड़कों में बहा रहे हैं जहां रोड अभी खराब होना शुरू हो गया है।विदित हो की पानी सड़कों पर जमा होने से सड़क पूरी तरह से खराब हो गई थी जिसे हमारे संवाददाता ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की।खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन द्वारा मार्ग को सुधारा गया था।इस सड़क को बने मुश्किल से दो माह हुआ है और अब फिर से सड़क खराब होना शुरू हो गई है।बताया जा रहा है कॉलोनी वाले बीच सड़क से पानी निकासी कर रहे हैं जिससे पानी सड़कों पर भर रहा है पानी भरने से फिर से सड़क खराब होना शुरू हो गई है।क्षेत्र के लोगों ने इस ओर त्वरित कार्यवाही करते हुए सड़कों से पानी निकासी बंद करने की मांग की है।
Live Cricket
Live Share Market