रायपुर 15 सितंबर 2020। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना “गोधन न्याय योजना” का अब विस्तार किया जाएगा ।वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत 5000 गोठानो से गोबर की खरीदी की जा रही है । अब इसी योजना का विस्तार कर हर गांव के गोठानो से गोबर की ख़रीदी की जाएगी। वर्तमान में सरकार ख़रीदी की गई गोबर से वोर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का कार्य कर रही है।
लेकिन अब सरकार गोबर से कागज़ बनाने की तैयारी कर रही है। जिसके साथ इससे शादी कार्ड, लिफाफे व कैरी बैग का भी निर्माण किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी। इसके लिए सरकार ने राजसथान के भीमराज शर्मा से संपर्क किया है। जो पिछले 4 वर्षों से गोबर से कागज बनाने का काम कर रहे है। साथ ही इसके लिए सरकार की राजस्थान की एक कंपनी से भी बात चल रही है।