बिलासपुर 13 सितंबर2020। लड़की की कॉल रिकार्डिंग व आपत्तिजनक फ़ोटो को उनके परिजनों को दिखा देने की धमकी दे कर जबरदस्ती कॉल करने व वीडियो कॉल करने को विवश करने वाला युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने आज उसके गांव बागबाहरा से गिरफ्तार किया है।
मधुवन रोड़ निवासी युवती की आरोपी मोहन जोल्हे जो कि बागबाहरा,महासमुंद का रहने वाला है। पूर्व परिचित होने के कारण अक्सर आपस मे बातचीत होती रहती थी। धीरे धीरे युवक ने अपनी मीठी मीठी बातों में युवती को फंसाकर युवती की कॉल व वीडियो कॉल से वीडियो दोनों रिकॉर्डिंग कर लिया व ब्लैक मेलिंग करने लगा। उसे अक्सर कॉल करने व वीडियो कॉलिंग करने के लिए विवश कर परेशान करने लगा । युवती के नही कहने पर उसकी वीडियो व वॉइस कॉल दोनों को उनके परिवार वालो को दिखा देने की धमकियां देने लगा था। 65 हजार पैसे भी उससे ब्लैक मेलिंग कर हड़प लिया था।परेशान होकर युवती ने सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर सिटी कोतवाली थाना के द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 384,509 बी भादवि के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध के पंजीबद्ध होते ही आरोपी फरार हो गया था।
उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने अति 0 पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, सीएसपी निमेष बरैया,थाना प्रभारी कलीम खान को टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया। जिसे पर निरीक्षक वृजलाल भारद्वाज के नेतृत्व में आर0 गोकुल जांगड़े, दीपक उपाध्याय की टीम ने आरोपी की खोजबीन जारी की और आज बागबाहरा से आरोपी को गिरफ्तार किया है।