बिलासपुर पुलिस के “साइबर मितान” अभियान से जागरूक, अजय यादव 25 लाख की ठगी का शिकार होने से बाल बाल बचे

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 11 सितंबर 2020। सरजू बगीचा निवासी फार्मा कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत अजय यादव को कल अनजान नम्बर +91 6398269115 से किसी का कॉल आया और कहा गया की आपका व्हाट्सएप की ओर से 25 लाख की लॉटरी लगी हुई है। इस तरह से वो अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाने का प्रयास कर रहा था लेकिन बिलासपुर पुलिस के “साइबर मितान” अभियान से जागरूक हुए अजय यादव इस फ्रॉड के किसी भी झांसे में नही आये और फ्रॉड के द्वारा कहे गए किसी भी प्रोसेस को फॉलो नही किया। जिससे वो अपने साथ होने वाले एक बहुत बड़े फ्रॉड से बाल बाल बच गए।

      इस तरह आये अनजाने कॉल से उन्हें पता चला कि फ्राड करने वाला व्यक्ति कितना प्रोफेशनल व हाईटेक हो गया है। अजय ने कहा कि इससे सभी लोगो को बहुत ही सतर्क रहने की अवश्यकता है व बिलासपुर पुलिस के “साइबर मितान”अभियान का शुक्रिया भी कहा है जिसके प्रयास से आज लोग सजक हुए है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close