बिलासपुर 11 सितंबर 2020। सरजू बगीचा निवासी फार्मा कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत अजय यादव को कल अनजान नम्बर +91 6398269115 से किसी का कॉल आया और कहा गया की आपका व्हाट्सएप की ओर से 25 लाख की लॉटरी लगी हुई है। इस तरह से वो अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाने का प्रयास कर रहा था लेकिन बिलासपुर पुलिस के “साइबर मितान” अभियान से जागरूक हुए अजय यादव इस फ्रॉड के किसी भी झांसे में नही आये और फ्रॉड के द्वारा कहे गए किसी भी प्रोसेस को फॉलो नही किया। जिससे वो अपने साथ होने वाले एक बहुत बड़े फ्रॉड से बाल बाल बच गए।
इस तरह आये अनजाने कॉल से उन्हें पता चला कि फ्राड करने वाला व्यक्ति कितना प्रोफेशनल व हाईटेक हो गया है। अजय ने कहा कि इससे सभी लोगो को बहुत ही सतर्क रहने की अवश्यकता है व बिलासपुर पुलिस के “साइबर मितान”अभियान का शुक्रिया भी कहा है जिसके प्रयास से आज लोग सजक हुए है।