रायगढ़ 11 सितंबर 2020। रायगढ़ पुलिस की साइबर सेल लगातार लोगो की गुम हुई मोबाइल फोन को उपयोग करने वाले लोगो का लोकेशन ट्रेस कर रिकवर कर रही है। जिससे अब लोगो ने स्वयं ही मिली हुई मोबाइल उपयोग करने के बजाय थाने में जमा करना भलाई समझ रहे है।
हाल ही में 01 सितम्बर 2020 को रायगढ़ एसपी आफिस में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सायबर सेल रायगढ़ की टीम द्वारा गत 02 माह पूर्व गुम हुये *101 मोबाइल* ट्रेस कर मोबाइल स्वामियों को लौटाया गया था । ट्रेस किये गई कई मोबाइल राज्य तथा राज्य के बाहर जिलों में उपयोग किये जा रहे थे जिनसे सायबर की टीम सम्पर्क की और उन्हें मोबाइल लौटने के लिये बोली और कोरियर के माध्यम से इन मोबाइल को रिकव्हर किया गया । गुम कई मोबाइल बंद होने से अभी सर्च प्रक्रिया में है, मोबाइल के उपयोग में आते ही उन तक पहुंचा जा सकता है । इसकी जानकारी शायद गुम मोबाइल पाने वालो को भी हुई और पुलिस कार्यवाही के भय से उसने मोबाइल वापस करने में ही अपनी भलाई समझी ।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता 1- आशीष अग्रवाल, कृष्णा विहार कॉलोनी रायगढ़, 2- अविनाश साहू, जोगीडिपा द्वारा मोबाइल गुम की शिकायत सायबर सेल को किया गया था । सायबर सेल द्वारा उनके मोबाइल नम्बर के सिम नम्बर, IMEI नम्बर को सर्विलांस में रखी । इसी बीच दोनों मोबाइल के एक्टिव होकर उपयोग होने पर जानकारी सायबर सेल को मिली तो शिकायर्ताओं से सम्पर्क किये तो वे बताये कि 5-6 दिन बाद ही जिन्हें मोबाइल मिला था, वे मोबाइल वापस कर गये हैं । शिकायर्ताओं ने यह भी बताया कि उन लड़कों की मंशा मोबाइल लौटाने की नहीं थी परन्तु मोबाइल उपयोग करते हुये पकड़े न जाये इसलिये मोबाइल वापस कर गये और कोई कार्यवाही नहीं कराने के लिये निवेदन किये हैं जिसके बाद सायबर सेल द्वारा दोनों शिकायतों को नस्तीबद्ध किया गया है । चोरी या गुम मोबाइल किसी भी व्यक्ति को मिलती है तो उसे लौटाने में ही भलाई है क्योंकि सायबर एक्स्पर्ट आसानी से ऐसे मोबाइलों को ट्रेस कर यूजर्स तक पहुंच जाते हैं और फिर मोबाइल के दुरूपयोग पर कानून कार्यवाही की जा सकती है ।