रायगढ 11 सितंबर 2020। चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में दो आरोपी ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे जिसकी भनक जूटमिल पुलिस को हुई और चोर बाइक बेचने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इन दोनों आरोपियों से एक चोरी की बाइक हीरो एच एफ डीलक्स गाड़ी न. CG13X6203 पुलिस द्वारा जप्त किया गया है ।
जानकारी अनुसार दिनांक 30.08.2020 को चौकी जुटमिल अन्तर्गत राजीव गांधी नगर ईरानी मोहल्ला से समीर अली की बाइक चोरी हुई थी । आज चौकी प्रभारी अमित शुक्ला को मुखबीर द्वारा अमलीभौना के दो लड़के चोरी की बाइक बेचने के लिये ग्राहक तलाश करने की सूचना दिया गया जिस पर पेट्रोलिंग को भेजकर तस्दीक कराये । पेट्रालिंग पार्टी द्वारा दो संदेही अर्जुन सारथी, सुनील सहिस को पकड़कर चौकी लाये, पूछताछ में दोनों आरोपी 1- अर्जुन सारथी पिता कैलाश सारथी उम्र 21 साल 2- सुनील सहिस पिता गोरे लाल उम्र 22 वर्ष निवासी जूटमिल द्वारा ईरानी मोहल्ले से बाइक चोरी करना स्वीकार किये । जिनसे चोरी की बाइक जप्त किया गया, आरोपियों को अप.क्र. 639/2020 धारा 379 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।