शासकीय विद्यालय सरसीवा में मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित।।पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।।
बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसीवां में राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई तथा पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ प्रणब मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बिलाईगढ़ विखं के 89 छात्रों को शाकउमावि प्राचार्य व्ही.के. जायसवाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकरलाल साहू , एसआई चरणदास लोखंडे, स्काउटर आरएस सरदार, नरेंद्र साहू, रोवर लीडर कमलेश साहू, एसके साहू, नरोत्तम नेताम आदि की उपस्थित में प्रमाण पत्र वितरण किये गए । कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्काउटर पूनम सिंह साहू ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र का वितरण नहीं हो पाया था।
इस समय पूरा देश वैश्विक कोरोना महामारी की चपेट में है तथा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित होने के कारण समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका। इसलिए कोविड-19 को लेकर प्रशासन की गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस दौरान 35 स्काउट्स, 38 गाइड्स, 14 रोवर एवं दो रेंजर कुल 89 छात्रों को राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकरलाल साहू ने कहा कि यह प्रमाण पत्र उच्च कक्षाओं में भर्ती के समय बोनस के रूप में काम आता है। इस समय बहुत सारे छात्रों को कालेज में प्रवेश लेना है इसलिए इनका वितरण करना आवश्यक था। 3 वर्षों के कठिन प्रशिक्षण एवं तीन सोपानों को पार करने के बाद स्काउटिंग के क्षेत्र में छात्रों को राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त होता है। बिलाईगढ़ विखं के लिए गौरव की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत होने का अवसर मिला है। हमारे स्काउट गाइड के छात्रों ने लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में भी कोरोना वारियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्राचार्य व्हीके जायसवाल ने पुरस्कार प्राप्त छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए हमेशा स्काउटिंग के नियमों का पालन करते हुए अनुशासित जीवन जीने की सलाह दी। श्री लोखंडे ने सेना के क्षेत्र में छात्रों को आगे बढ़ने के लिए पूर्ण जानकारी देते हुए मार्गदर्शन प्रदान की। छात्रों से कहा कि लक्ष्य को सामने रखकर परिश्रम किया जाए तो सफलता निश्चित मिलेगी। अंत में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।
Live Cricket
Live Share Market