बलौदाबाजार – बिलाई गढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिलासपुर में पदस्थ सचिव राम कृष्णा अनंत की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते इस समय पूरे ग्रामवासी, पंच – सरपंच सभी परेशान हैं। विगत ढाई महीने से ग्राम पंचायत सचिव नदारद चल रहे हैं।उनके ग्राम में नहीं आने से छोटे छोटे कार्य के लिए भी ग्रामीणों को भटकना पड़ता है।जबकि उनका निजी निवास पंचायत से लगभग 7 किलोमीटर दूर गांव भीनोदा में है।ग्रामीणों का जब काम करवाना होता है तो उन्हें उनका निवास स्थान का चक्कर लगाना पड़ता है।ग्रामीण सचिव के लिए यहां वहां भटक रहे हैं। चाहे जन्म मृत्यु पंजीकरण करवाना हो, राशन कार्ड में नाम जोड़ना या नाम हटवाना हो मनरेगा से संबंधित कार्य करवाने के लिए हो उनके निजी निवास भिनोदा जाना पड़ता है। पंचायत सचिव रामकृष्ण अनंत की इस मनमानी और उदासीन रवैया से ग्रामवासी ही नहीं अपितु पंच एवं स्वयं सरपंच भी परेशान हो रहे हैं क्योंकि ग्राम वासियों द्वारा पंचायत सचिव की शिकायत पंच एवं सरपंच को करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2020-21 के तहत हितग्राहियों का पंजीयन अंतिम चरण में है किंतु पंचायत सचिव की लापरवाही से हितग्राहियों का पंजीयन समय पर नहीं हो पा रहा है इस हेतु बार-बार सरपंच को पंचायत आवास शाखा बिलाईगढ़ की ओर से दूरभाष से सूचना दिया जाता है कि हितग्राहियों का पंजीयन करवाएं किंतु पंचायत सचिव,सरपंच एवं पंचों की बात ही नहीं मानते हैं तथा मनमाने ढंग से कार्य करते हैं जिससे बहुत से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों का पंजीयन होना शेष है।
वर्तमान में पंचायत सचिव राम कृष्णा अनंत रोजगार सहायक के अतिरिक्त प्रभार में भी है मई जून में मनरेगा के तहत हुए कार्य में अभी तक कई हितग्राहियों को मनरेगा मजदूरी का राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है जिसका निराकरण हेतु पंचायत सचिव द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में ग्राम पंचायत बिलासपुर के लिए आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत है किंतु अभी तक पंचायत सचिव द्वारा भवन निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति जैसे महत्वपूर्ण कार्य को नहीं करवाया गया है जिसे भवन निर्माण भी विलंब होते जा रहा है। नान डीबीटी पेंशन धारियों की पेंशन की राशि को समय पर न आहरण करते हैं और न ही वितरण करते हैं जिससे पेंशन धारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल पाता है जिससे उनका जीवन यापन में कठिनाई होती है। 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले पात्र व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन हेतु आवेदन के लिए सचिव के चक्कर काटना पड़ता है। इस तरह से पंचायत सचिव राम कृष्णा अनंत द्वारा अपने कर्तव्य पर घोर लापरवाही एवं उदासीनता से बिलासपुर की जनता के साथ-साथ पंच एवं सरपंच भी परेशान हैं ग्राम पंचायत बिलासपुर की जनताओं, पंच एवं सरपंचों के द्वारा भी ऐसे सचिव को ग्राम पंचायत बिलासपुर से हटाने की मांग उठ रही है। शासन प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लापरवाह सचिव को हटाकर किसी योग्य सचिव को पदस्थ करें जिससे गांव की भलाई एवं विकास कार्य समय पर हो सके।इस संदर्भ में ग्राम पंचायत बिलासपुर के सरपंच श्रीमती देवंतीन महिलाने का कहना है कि ग्राम सचिव रामकृष्णा अनंत की लापरवाही के कारण आज तक कई हितग्राहियों के खाते में मनरेगा मजदूरी का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है,पेंशन आहरण समय पर नहीं करते हैं। जन्म मृत्यु पंजीयन, पेंशन के लिए आवेदन जैसे छोटे-छोटे कामों के लिए घुमाया जाता है। विगत दो ढाई माह से ग्राम पंचायत बिलासपुर में नहीं आया है और ना ही पंचायत की बैठक में शामिल होते हैं। इस तरह से पंचायत सचिव के नहीं होने से ग्राम का विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है। पंचायत सचिव की इन लापरवाही एवं उदाशीनता के कारण मेरी छवि जनता के सामने ख़राब हो रही है। अतः शासन प्रशासन से मांग करती हूं कि ऐसे सचिव को हटाकर योग्य सक्षम सचिव को ग्राम पंचायत बिलासपुर में पदस्थ किया जाए।वहीं इस संदर्भ में बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलेश्वर प्रसाद गायकवाड़ से मोबाईल से संपर्क किया तो उनका मोबाइल कवरेज से बाहर बताया।