BREAKING: होलीक्रॉस स्कूल में 4 सूत्री मांगों को लेकर आज एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, प्रबंधन की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने छात्र नेताओं को बिठाया थाने में
बिलासपुर 03 सितंबर 2020।एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष (कार्य) रंजीत सिंह के नेतृत्व में परिजनों व सूत्रों से लगातार होली क्रॉस स्कूल के खिलाफ मिल रही फीस की जबरन वसूली व नियमो की अवेहलना की शिकायतों के खिलाफ NSUI के छात्रों ने आज कड़ा प्रदर्शन किया।
NSUI के इस प्रदर्शन से स्कूल प्रशासन सकते में आ गई और अपनी जवाबदेही से मुह छिपाते हुए । स्कूल प्रबंधन द्वारा एनएसयूआई के छात्र नेताओं के सामने पुलिस को आगे कर दिया गया.
NSUI कार्य जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा की हम होली क्रॉस स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के निवारण के लिए आज अपनी 4 सूत्रीय मांगो को लेकर वंहा गए हुए थे। लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमें किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया गया। हमारी मांगे थी कि 1-स्कूल प्रबंधन हमे कक्षा 01 से कक्षा 10 तक सम्पूर्ण फीस स्ट्रक्चर प्रदान करे, 2- कक्षा 01 से कक्षा 05 तक स्कूल प्रबंधन नियमानुसार CBSE किताबो से पढ़ाई नहीं करवा रहा हैं, हमे कक्षा 01 से कक्षा 05 तक की पुस्तके दी जाए, 3- कक्षा 06 से कक्षा 08 तक केवल गणित की पढ़ाई ही NCERT से करवाई जारी हैं बाकि दूसरे विषयों की पढ़ाई दूसरे पब्लिकेशन से करवाई जारी हैं, यदि ऐसा नही हैं तो स्कूल प्रशासन इस बात को सिद्ध करें एवं 4-स्कूल प्रशासन अपनी CBSE सम्बद्धता का प्रमाण पत्र दिखाए।
लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया गया । यही नही स्कूल प्रबंधन द्वारा एनएसयूआई के छात्रों को उल्टे गिरफ्तार करने के लिये पुलिस भी बुला लिया गया। जिस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ कर सिटी कोतवाली थाने ले आई। छात्र नेताओं ने इस पर कहा कि स्कूल प्रशासन की इस तरह की तानाशाही रवैया बिलकुल भी बर्दाश्त नही होगी हमारे द्वारा छात्रों के हितो की लड़ाई लगातार जारी रहेगी।
“* प्रिंसिपल की शिकायत पर इन्हें थाने लाया गया है जिन्हें थोड़ी देर में छोड़ दिया जाएगा। इनके विरुद्ध अभी कोई लिखित शिकायत नही मिली है, जब कोई लिखित शिकायत मिलती तो आगे कार्यवाही की जाएगी *”
निमेष बर्गेय्या (सीएसपी), सिटी कोतवाली, बिलासपुर
एनएसयूआई द्वारा किये जा रहे उक्त प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर, बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष मयंक सिंह गौतम, विक्की यादव,ऋषभ गंगोत्री, प्रतीक सिंह राजपूत, ऐजाज हैदर, विकास मधुकर, सिद्धार्थ तिवारी,साहिल मधुकर, लक्की सोनकरसंदीप पाटले, अंकुश राय, विशाल भरगाओ,सरताज अली, लक्की सोनवानी,अंकित सोनकर,सत्य प्रकाश बंजारे, वसीम अली व छात्रगण व उनके पेरेंट्स मौजूद रहे ।
Live Cricket
Live Share Market