तालाब में डूबने से हुई मौत
Global36garh न्यूज संवाददाता कांकेर मौसम साहू
कांकेर। कोतवाली 2 सितम्बर को साढ़ें 12 बजें मोहपुर निवासी 14 वर्षीय शिवराज मंडावी पिता लालू राम मंडावी तालाब में नहाने के लिए गया था, जो नहाने के दौरान डूब गया, उसे निकालकर तुरन्त ही जिला अस्पताल लाया गया पर चिकित्सक ने जांच करते हुए बताया कि इसका पहले से मौत हो चुका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
Live Cricket
Live Share Market