शराबी लटका फांसी पर मौत
Global36garh न्यूज संवाददाता कांकेर मौसम साहू
कांकेर। पखांजुर थानांतर्गत 2 सितम्बर को करीब 3 बजें बारदा निवासी 40 वर्षीय मैनू राम उसेण्डी पिता जग्गू राम उसेण्डी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्रार्थी 50 वर्षीय रानू राम उसेण्डी ने सूचना देते हुए बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था, जो शराब पीने के बाद पागलों की तरह हरकत करता था और फांसी लगा लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
Live Cricket
Live Share Market