सर्प दशं से मौत…..
Global36garh न्यूज संवाददाता कांकेर मौसम साहू
कांकेर। भानुप्रतापपुर थानांतर्गत 2 सितम्बर को रात 4 बजें पटेलपारा करोलिन निवासी 50 वर्षीय बुधुराम नेताम पिता स्व. सगनू राम नेताम खाना खाकर अपने बाड़ी के लाड़ी में सो रहा था कि सर्प खाट में चढ़कर दाहिने हाथ के उंगली को काट दिया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा था कि रास्ते में मौत हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
Live Cricket
Live Share Market