रायपुर /बालोद – छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने विगत दिवस मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चिटफंड कंपनियों में डूबे पैसे को जल्द दिलाने की मांग की है।जिला अध्यक्ष रवि कुमार साहू,उपाध्यक्ष संतोष मानिकपुरी ने कहा कि विधान सभा चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी की जन घोषणा पत्र के अनुसार चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद, साईं प्रकाश,गरिमा, बीएन गोल्ड,रुचि रियल स्टेट एंड वेल्थ क्रिएटर्स कम्पनी, रॉयल विजन केयर मदुरै,आरोग्य धन वर्षा सहित कई सैकड़ों कंपनियों में फंसे निवेशकों की जमा पूंजी को वापस करने का वादा किया है लेकिन कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी आज तक कुछ नहीं हो पाया है।
अध्यक्ष ने कहा कि पैसा मिलने की आस में अबतक प्रदेश के लगभग एक लाख 5 हज़ार अभिकर्ता एवं 20 लाख निवेशक परिवार जिसमें बालोद जिले के 5 हज़ार अभिकर्ता एवं 3 लाख निवेशक का परिवार इंतज़ार कर रहे हैं।सरकार बनने के पहले अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ के मंच पर उपस्थित होकर आम जनता के बीच ऐलान किए थे कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 6 माह के अंदर चिटफंड कंपनियों से पीड़ित सभी निवेशकों की जमा पूंजी ब्याज सहित वापस किया जाएगा।इसके लिए चाहे चिटफंड कंपनियों की प्रापर्टी बेचना पड़े।
संघ के सचिव ए आर साहू,सह सचिव यशवंत साहू, कोषध्यक्ष अंगद राम,संरक्षक पुनीत सेन,सलाहकार टोमन लाल साहू,संरक्षक सदस्य टीकम सिंह साहू,तेजराम सिन्हा,धनेश कुमार साहू,आत्मा राम साहू, भिषम कुमार सेन ने बताया की जमा पूंजी समय पर नहीं मिल पाने की वजह से 54 निवेशक से ज्यादा आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर चुके हैं।निवेशकों की बेटियों की शादी, उच्च शिक्षा रुकी हुई है,किसी का घर नहीं बन रहा है,किसी के जेवर,खेत गिरवी रखी हुई है।संघ ने मांग पूरी नहीं होने पर जेल भरो आंदोलन व वादा खिलाफी प्रदर्शन किया जाएगा।