बिलासपुर 22 सितंबर 2020।कोरोना संक्रमण को रोकने आज से 28 सितंबर तक एक सप्ताह का जिला प्रशासन द्वारा टोटल लॉक डाउन लगाया गया है । सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी हुई है। इस लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए आज सुबह से ही जिला पुलिस एक्शन में नजर आई और सुबह 6.30 में फ्लैग मार्च निकाला कर पूरे शहर का भृमण किया।
आज सुबह फ्लैग मार्च नेहरू चौक से शुरू होकर लिंक रोड,बस स्टैंड, सदर बाजार, सरकंडा, राजकिशोर नगर, रेलवे स्टेशन,व्यापार विहार, महाराणा प्रताप होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व सभी थानों के थाना प्रभारी सहित अधिकारी /कर्मचारी साथ रहे।