बलौदा बाजार – थाना गिधौरी अपराध क्रमांक 22 अप्रैल 2020 धारा 363 भा. द. वि. के अज्ञात आरोपी के खिलाफ 27/01/2020 को प्रार्थी गिधौरी थाना अंतर्गत एक गांव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 26/01/ 2020 को अज्ञात आरोपी द्वारा उनकी नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गए हैं की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार इंदिरा कल्याण एलेसेला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार श्रीमती निवेदिता पाल , एसडीओपी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओपी त्रिपाठी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं नाबालिक लड़की की लगातार सायबर सेल बलौदाबाजार सहयोग से पता तलाश किया जा रहा था मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम लोहर्सी के सुरेश चौहान द्वारा भगाकर अपने गांव लोहर्सी से लखनऊ उत्तर प्रदेश ले गया था जो लॉक डाउन होने से अपने घर ग्राम लोहर्सी में आकर छिपा हुआ हैं की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार आरोपी के स्थान पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से नाबालिक लड़की को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 366 376 भा द वि 4, 6 पास्को एक्ट का अपराध घटित कर ना पाए जाने से आरोपी बोटारी उर्फ सुरेश चौहान पिता दशाराम चौहान उम्र 19 साल ग्राम लोहरसी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा को दिनांक 20/08/20 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ओ.पी. त्रिपाठी, प्रआर 175 दिलीप टोप्पो, आर. 654 कार्तिकेश्वर कश्यप ,आर 351 चन्द्रेश कश्यप, आर 781 प्रफुल्ल काँत रात्रे, म आरक्षक 447 रीना बघेल का विशेष योगदान रहा।