बलौदाबाजार – कसडोल क्षेत्र सहित जिला के लिए बड़े दुख की बात है कि 21 अगस्त को टुण्ड्रा के वर्तमान नगर किसान समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेंद्र साहू का निधन हो गया। सुरेंद्र साहू पूर्व तहसील साहू संघ अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि भी रह चुके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत पिछले कुछ दिन से खराब थी। जिसे बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहाँ उनका इलाज चल रहा था । आज अचानक खबर आई कि बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में उनका देहांत हो गया। इस बात की जानकारी जैसे ही नगर के लोगो को हुई इसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। एक ऊर्जावान नेता को खोने की जानकारी मिलते ही लोग शोकाकुल परिवार को मिलकर अपना संवेदना प्रकट करने उनके निज निवास स्थान पहुंचे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गीताराम पटेल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र साहू, हेमंत दुबे पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सतीश साहू विधायक प्रतिनिधि, नगर के सभी पार्षद सहित एवं पूरे क्षेत्र के कांग्रेसी नेता व पूरे नगर के लोग इस मौके पर उपस्थित थे।