रायगढ(पुसौर)21 अगस्त 2020। शादी के 6 माह दहेज के नाम पर प्रताड़ित कर लड़की को मायका में छोड़ दिया और पति लेने नही आ रहा। पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराया अपराध।
आज थाना पुसौर में एक महिला द्वारा अपने पति, ससुर, ननद पर दहेज के लिये प्रताडित करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । पीडिता बताई कि मुकेश पटेल पिता चमार सिंह पटेल निवासी ग्राम परसदा थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ के साथ जून 2019 को सामाजिक रीतिरिवाज से शादी हुआ हैं । शादी में उपहार स्वरूप सामान जो घर वाले दिये थे उसे पति मुकेश पटेल ,ससुर चमार सिंह , ननद अंजना पटेल के द्वारा सस्ता समान लायी हो कहकर ताना देते थे और तुम्हारे घर से जमीन, घर बटवारा का पैसा और कार लेकर आना था, नहीं लायी है । कहकर बार बार प्रताडित करते थे और विवाह के करीब 6 माह बाद ससुराल वाले मायके लाकर छोड दिये और दुबारा लेने नही आये । पीडिता द्वारा उसके पति एवं ससुर व ननद के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है जिस पर थाना पुसौर में *मुकेश पटेल, चमार सिंह व अंजना पटेल* के विरूद्ध धारा 498(ख),506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।