बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के भटगांव प्रगति नगर निवासी अधिवक्ता रामसाय बघेल की पत्नी श्रीमती हेमा बघेल ने थाना प्रभारी भटगांव में शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा है कि विगत 20 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे एक भाठापारा क्षेत्र के एक शत्रुघन नामक व्यक्ति एक बड़ा चाकू लेकर आया था और दरवाजा खोलने को बोल रहा था एवं परिवार को गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा था लेकिन अधिवक्ता बघेल की पत्नी खतरा को देखते हुए उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और उस आरोपी को कार में बैठते हुए देखा।अधिवक्ता की पत्नी श्रीमती हेमा बघेल ने खिड़की से देखा कि कार में कई लोग सवार थे वे सभी मारने की नीयत से आए थे उन्हेंने पत्र में आगे बताया है कि भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला शिक्षक ने उक्त आरोपी को मारने के लिए सुपारी दी हुई है जिसके कारण शत्रुघन नाम का आदमी बघेल के घर आए दिन आकर धमकाता है।जिसकी शिकायत पूर्व में अधिवक्ता बघेल द्वारा मौखिक रूप से थाने में की गई थी दिनांक 20 अगस्त को हेमा ने थाना प्रभारी भटगांव में तत्काल कार्रवाई करने का पत्र भी दिया।प्रार्थीया हेमा ने हमारे संवाददाता को बताया की भटगांव पुलिस केस को रफा दफा करने में जुट गई है आरोपी खुले आम भटगांव में घूम रहा है इन्होंने पुलिस और आरोपी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।इस संदर्भ में भटगांव थाना प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीमती हेमा बघेल पीड़िता द्वारा शिकायत की गई है जिसकी जांच जारी है इस ओर जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।पीड़िता और प्रार्थिया श्रीमती हेमा बघेल ने शासन प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने और इस ओर तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है।