मोबाईल लूट मामले में एक नाबालिग सहित 03 युवक भेजे गये रिमांड पर

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़(लैलूंगा ) 21 अगस्त 2020। ग्राम कुंजारा बान्धापारा मोहल्ला में रहने वाला विनोद कुमार पैकरा पिता गुदल पैकरा उम्र 23 वर्ष साई सर्विस सेंटर पेट्रोल पम्प लैलूंगा में काम करता है । दिनांक 03/08/2020 को पेट्रोल पंप से 09/30 बजे छूटने के बाद आईटीआई के रास्ते अपने घर जा रहा था जहां पहले से बैठे शांतिनगर लैलूंगा के 03 लड़कों ने विनोद पैकरा को रूकाये और झगड़ा मारपीट कर उसके मोबाईल F2-11S मोबाईल एवं 500 रूपये को लूट लिये । आरोपियों द्वारा मारपीट से बिनोद पैकरा के आंख के पास चोट आई थी । विनोद पैंकरा द्वारा दिनांक 20.08.2020 को थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिसके बाद लैलूंगा पुलिस द्वारा प्रार्थी से पूछताछ कर *शांतिनगर के बादल यादव (19 साल), सजन यादव (18 साल)* को तलब कर कड़ी पूछताछ किये ।

आरोपी

 

जिसमें वे बताये कि घटना दिनांक को घूमते हुए आईटीआई की ओर गये थे, जहां पुल के पास रात में अकेले जाते हुए एक युवक (विनोद पैंकरा) को डराये-धमकाये और मारपीट कर उसके मोबाईल और 500 रूपये को लूट लिये थे । आरोपीगण द्वारा लूटपाट में अपनी साथी अपचारी बालक उम्र 17 वर्ष को भी शामिल होना बताये । आरोपियों को प्रार्थी विनोद पैंकरा के रिपोर्ट पर दर्ज अप.क्र. 184/2020 धारा 394 IPC में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close