बिलासपुर 21 अगस्त 2020।। “गढ़बों नवा छत्तीसगढ़,” का नारा देने वाली वर्तमान सरकार बिलासपुर में अपना पार्टी कार्यालय स्कूल और सामुदायिक भवन को तोड़कर बनाने जा रही है।
कल इनके नेता राहुल गांधी जी कह रहे थे कि कांग्रेस भवन सिर्फ कांग्रेस का न हो बल्कि जनता के लिए भी हो। पर क्या श्री राहुल गांधी को मालूम है कि उनके पिताश्री के नाम पर बिलासपुर में बनने वाली कांग्रेस भवन एक स्कूल और सामुदायिक भवन को तोड़कर बनेगा ? उक्त बातें पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.सोमनाथ यादव ने कही।
डॉ सोमनाथ आगे कहा कि मै बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के उन तमाम सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धि जीवियों को खोज रहा हूं जो गाहे बगाहे मोमबत्ती ,झंडा लेकर सड़क में दौड़ने लगते है ,आज एक स्कूल की बुनियाद को ही ख़तम किया जा रहा है, गरीबों के सुख दुख हेतु सरकारी पैसे से बना समुदायिक भवन का अस्तित्व ही ख़तम हो जाएगी ,इस पर कुछ करेंगे ?