कृषिधन तस्करी की सूचना पर लैलूंगा पुलिस की कार्यवाही, 63 नग मवेशी छोड़ भागे गौ तस्कर
लैलूंगा 20 अगस्त 2020। कल थाना लैलूंगा में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का हमराह आरक्षक नेहरू राम के साथ शिकायत जांच के लिये ग्राम बनेकेला, झगरपुर, केराबहार, केशला की ओर रवाना हुये थे, जिन्हें ग्राम बनेकेला में पटवारी दिनेश कुमार सारथी पिता सुकरू राम सारथी उम्र 49 साल निवासी हमीरपुर थाना तमनार एवं ग्राम बनेकेला के कोटवार द्वारा गांव में सूचना दिया कि कुछ लोग सारसमाल की ओर से पैदल काफी संख्या में कृषिधन मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते पैदल लेकर जा रहे हैं ।
सूचना पर ए.एस.आई. व आरक्षक *सारसमाल केनाल मोड* पर पहुंचे । आरोपीगण 07 की संख्या में थे जो पुलिस को आता देख *63 कृषिधन मवेशियों* को छोड़कर भाग गये । ए.एस.आई. विजय एक्का द्वारा मौके पर पटवारी दिनेश कुमार सारथी के रिपोर्ट पर अपराध *धारा 4,6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004* के तहत ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपी (1) रामलाल पिता जगु राउत निवासी किलकिला (2) नकुल पिता अमर साय गाडा निवासी किलकिला (3) लोचन पिता लमधर महकुल निवासी किलकिला(4) सहदेव पिता धीरन गाडा निवासी किलकिला (5) जयदयाल पिता गुरवारू उरांव निवासी किलकिला (6) दशरथ पिता फुलसाय लोहार निवासी किलकिला (7) कमलेश सिंह राठिया निवासी झगरपुर के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है , आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लैलूंगा टी.आई. द्वारा स्टाफ रवाना किया गया है । आरोपियों से जप्त मवेशियों को बनेकेला गौठान में सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्दनामा में दिया गया है।
Live Cricket
Live Share Market