बलरामपुर 20 अगस्त2020।छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किसानों को यूरिया खाद्य एवं बीज सस्ते दरों पर दिलवाने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं ।ताकि किसानों की स्थिति में सुधार लाया जा सके। किंतु बिचौलियों के द्वारा इसका फायदा उठाकर बलरामपुर के सीमा से सटे राज्य झारखंड,उत्तर प्रदेश से यूरिया की अवैध कालाबाजारी कर रहर है।
जिसकी जानकारी पुलिस को लगीं। जिसे उच्व अधिकारियों को अवगत कराया गया।अधिकारियों ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान में लिया और श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा,रेंज सरगुजा श्री रतन लाल डांगी (भापुसे) के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश मे तत्काल अतरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज तिर्की सर के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठन कर मामले के त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ ।
जिस पर से चौकी बरियों के चौकी प्रभारी श्री सुनील तिवारी अपने दल बल के साथ मुखबिर से सूचना के आधार पर ग्राम आरा मैं जवान तैनात किया गया एवं ग्राम आरा मे मुखबिर कि सूचना को कन्फर्म किया गया और गणेश गुप्ता पिता संभु गुप्ता के घर पर दबिश देकर 45 बोरी अवैध ऊरिया खाद जप्त किया गया । आरोपि से पूछताछ किया जिसमे रखें 45 बोरी यूरिया के संबंध में पूछताछ पर यूरिया खाद कोई दस्तावेज होना नही बताये विभिन्न जगहों से लाना बताया जिसे जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत उक्त कार्यवाही कर उक्त आरोपि को न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुनील तिवारी, प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी, अभिषेक दुबे, आरक्षक मुकेश गुप्ता , मिथलेश पाठक, नागेन्द्र पान्डे,शिवलाल कुजूर, छत्रपाल सिंह , राजु कुजूर,महिला आरक्षक स्वाति राजवाडे शामील रहें । उक्त सफलता के लिये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा,रेंज सरगुजा श्रीमान रतन लाल डांगी (भा.पु.से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु से.) ने पुरे टीम को दी बधाई ।