बलरामपुर 20 अगस्त 2020। नाबालिक लड़की जिसकी मानसिक हालात ठीक नही थी जिसे बहला फुसला कर कंही ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शनिचरा पिता बोडरी उम्र 50 साल पहाड़ी कोरवा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसकी नाबालिक लडकी जिसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कही ले गया है जिसमे चौकी मे धारा 363 भादवि का अपराध कायम किया गया । मामला नाबालिक से सम्बंधित था जिसे गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मामले कि जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई जिस पर पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ द्वारा छत्तीसगढ़ में नाबालिक बच्चों की दास्त्याबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चला कर बच्ची के दास्त्याबी का निर्देश प्राप्त हुआ।
विवेचना के दौरान पता चला कि ग्राम डीगनगर थाना राजपुर निवासी दीपा टेकाम उर्फ गुड्डी को घटना दिनांक को बच्ची के साथ देखा गया था जिस पर पुलिस टीम बनाकर आरोपिया के घर निवास पर दबिश दिया गया जो कहीं पता नहीं चला।
अचानक मुखबिर से पता चला कि गुड्डी अपने पति विनोद दुबे जो कि उत्तर प्रदेश के जिला बलिया का रहने वाला है। के घर जाना पता चला जिस पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ,रेंज सरगुजा श्री रतन लाल डांगी (भापुसे) सर के द्वारा अनुमति प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भापुसे ) सर के द्वारा तत्काल श्री प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज तिर्की सर के मार्गदर्शन में चौकी बरियों के चौकी प्रभारी श्री सुनील तिवारी के नेतृत्व मे पुलिस की टीम बलिया उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया जहां पर घेराबंदी कर उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से आरोपी महिला गुड्डी को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ पर बताई कि पुलिस के डर से उसके द्वारा नाबालिक बच्ची को अंबिकापुर में ही छोड़ दिया गया था ।
काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बालिका को ग्रामीणों की सहायता से बालिका गृह अंबिकापुर में रखा गया है । अंबिकापुर बालिका गृह से सम्पर्क कर उक्त नाबालिक बच्ची पिता के समक्ष बरामद कर लिया गया है एवं आरोपी महिला को न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुनील तिवारी, सउनि प्रदीप मिश्रा, आरक्षक मुकेश गुप्ता , रिंकु गुप्ता,रजनीकांत मिश्रा, जमुना , राजकिशोर पैकरा,प्रदीप साना महिला आरक्षक पुन्नी यादव,अनुपमा कपूर शामील रहें ।
उक्त सफलता के लिये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा,रेंज सरगुजा श्रीमान रतन लाल डांगी (भा.पु.से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु से.) सर ने पुरे टीम को दी बधाई ।