बलौदाबाजार – जिले के शाखा टुण्डरा अंतर्गत संचालित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हसुवा पं.क्र.1258 के 10 ग्राम पंचायत में हसुवा, बरपाली, कोटियाडीह, गिधौरी, बलौदा, धमलपुर, मोहतरा, अमोदी, डेराडीह ,कोट सहित 16 ग्राम के किसानों ने बताया कि किसानों को खाद के लिये भटकना पड रहा है ।सोसायटी के सामने कर्मचारी हडताल पर बैठे है जिससे किसानों व हितग्राहियों को खाद ,चावल,पंजीयन के लिये भटकना पड रहा है जबकि धान खरीदी 202021 के लिये अन्य सभी समितियो मे दिनांक 17/8/20 से पंजीयन चालु हो गया है।इस सम्बंध मे कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनीराम कैवर्त से सम्पर्क करने पर बताया कि हमारे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हसुवा व मटिया को 2018/19 का धान कमीशन आज तक नही मिला है जिसके चलते हमारी समिति के कर्मचारियों को लगातार विगत 9 माह से वेतन नही दिया गया और नही कर्मचारियों कि पीडा का सुध लेने वाला कोई नहीं है ।समिति को धान कमीशन की राशि व हमें वेतन मिलने पर ही हडताल समाप्त किया जावेगा।धान पर मिलने वाली कमीशन राशि व प्रोत्साहन राशि को लेकर विगत कई माह से उच्चधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया और उसके बाद भी आज तक विभाग मौन है।समिति के कर्मचारियों ने तत्काल राशि दिलाने की मांग की गई है।