आमजनों के आवागमन के लिए रानी दुर्गावती चैक से सेमरा तिराहा तक रूट किया गया डायवर्सन
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 01 नवम्बर 2020। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-मरवाही (अ.ज.जा.) उपनिर्वाचन 2020 हेतु शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड़ स्थित स्ट्रांग रूम से दिनांक 1 नवम्बर तथा 2 नवम्बर को मतदान दलों को रवानगी पूर्व सामग्री वितरण एवं दिनांक 03 नवम्बर 2020 को मतदन पश्चात सामग्री वापस लिया जाना है। जिसके लिए रानी दुर्गावती चैर दत्वाश्रेय के पास से सेमरा तिराहा तक सड़क मार्ग को प्रतिबंधित करते हुए आमजनों के आवागमन के लिए डायवर्सन हेतु निर्देशित किया गया है।
इस दौरान आमजनों की सभी गाड़ियां सेमरा तिराहा चैक के पास से मुड़कर दत्तात्रेप के पास के रानी दुर्गावती चैक में निकलेगी और केक्ट्रेट के सामने वाली सड़क से केवल निर्वाचन से जुडे अधिकारी-कर्मचारियों के वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी। 1 नवम्बर को सवेरे 8 बजे से शाम शाम 4 बजे तक और 3 नवम्बर को शाम 7 बजेसे सुबह 6 बजे तक आम गाड़ियों के लिए यह रूट डायवर्टेड रहेगी।
बुट अलाटमेंट का किया तीसरा रेण्डमाइजेशन
मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए आज कलेक्टोरेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक श्री जयसिंह की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही तीनों ब्लाकों का ब्लाकवाईस थर्ड रेण्डमाइजेशन किया गया। इसके माध्यम से पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 मतदान अधिकारी क्रमांक-2, मतदान अधिकारी क्रमांक-3, कौन-कौन से बूथ में जाएंगे इसका रेण्डमाइजेशन किया गया। इसके साथ ही कुल 286 मतदान केन्द्रों को 146 और 140 मतदान केन्द्रों में विभाजित करते हुए, किनको कल आना है और किनको परसों आना है यह तय किया गया। इसके साथ ही निश्चित तिथि को निश्चित दिनांक में उपस्थित होने के लिए आदेश के प्रारूप पर चर्चा की गई। (बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह, अपर कलेक्टर श्री अजीत वसंल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।) किनको एक नवम्बर को और किनको 2 नवम्बर को आना है यह भी तय किया गया। बूथ अलाटमेंट का तीसरा रेण्डमाइजेशन किया गया।
Live Cricket
Live Share Market