बिलासपुर 18 अगस्त 2020। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए।जिला पुलिस प्रशासन एक्शन में है। शहर के चौक चौराहों में कुछ दिनो से सघन जांच चल रही है। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिनग का पालन न करने वाहन चालकों को पकड़ा जा रहा है और उनका फाइन बनाया जा रहा है। ताकि लोग सतर्क रहें और नियमों का पालन करे।
शहर की ट्रेफिक पुलिस को आज पुराना बस स्टैंड में इस तरह का सघन जांच करते देखा गया । जंहा सभी लोगो की गाड़ी के पेपर चेक किये जा रहे थे। मास्क न पहनने वालो को रोक जा रहा था। गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिनग नही रखने वालो का फाईन बनाया जा रहा था।
उक्त कार्यवाही के फौरन ट्रैफिक टीआई अरविन्द खलखो सहित पुलिस जवान मौजूद रहे।